All Free Sms And Most Beautiful Sms For a Loved One

Sunday, 21 January 2018

Sad status in hindi for whatsapp facebook Sms

Sad Status for Whatsapp in Hindi : After Love Status in Hindi & Gujarati Status, Today We are going to Share Best 100 Sad Status 



जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है..!!!

कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..

*******************************************************
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है, जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या ?

*********************************************************
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह!!

***********************************************************
मिला था ☝ कुदरत  से एक ही दिल, ❤ जो तुझे  दे दिया,
अगर हजारों मिलते ❤ तो भी तुझ  पे ही कुर्बान  कर देता।

***************************************************
☆➞मिलते हैं ☺बहुत ∟oGजुबान ko समझने वाले..!काश..
     ♠❤
कोई मिले.....जो धड़कनों को समझे..

**************************************************
 पूरा दिन गुजर गया और तुमने याद तक ना किया
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी इतवार होता है.

***********************************************
 इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

***************************************************
 मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, 
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!

******************************************************
याद उन्ही की आती है, 
जिनसे दिल के तालुक हो......
हर किसी से मोहब्बत हो 
ऐसा तो मुमकिन नहीं....!!

***********************************************


 अजीब है ईश्क यारा .......

दर्द  भी तुम  और दवा भी तुम ......

*******************************************************
इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती,तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो
तेरे साथ भी तेरा था… तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…

************************************************************
 वो पूछ रहे है बार बार कि हमें हुआ क्या है …. 
अब कैसे बताए उन्हे कि उन्हीं से प्यार हुआ है

************************************************************
 मैं फिर इक हँसती हुई सुबह उसको लाकर दूँ, “वो” रात मेरी याद में गुज़ारे तो सही….

***********************************************************
होती नहीं है
मोहब्बत 💑 सूरत  से 
मोहब्बत  तो दिल ❤ से होती है 
सूरत 👰🏻 उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी 
कदर जिनकी  दिल ❤ में होती है

******************************************************
एक 👴#दिमाग वाला ❤#दिल❤
👦#मुझे👦 भी दे दे ए 👼#खुदा👼
         ये 💘#दिल वाला ❤दिल❤, सिर्फ 😭#तकलीफ ही देता है यार

***********************************************************************
चलोतुम मिनट 😔वाली सुई बनोऔर में घण्टे 😔वाली,
जब वक़्त ठीक😢 होगा तब 😢हम जरूर मिलेंगे..

*******************************************************************
ऐसा होगा या _ #वेसा होगा ना जाने केसा होगा

"""" ज्यादा सोच मत _ #Pagli _तेरे सपनो का 

        """ #Rajkumar _हमारे जेसा होगा~_

**************************************************

मेरी ज़िन्दगी में बस एक ही काश रहेगा ..
...
और उस काश में ..
...
सिर्फ तेरा ही नाम रहेगा ..!!

*************************************************
आपकी आंखें ऊंची हुईं तो दुआ बन गई नीची हुईं तो हया बन गई 
जो झुक कर उठी तो खता बन गई और उठ कर झुकी तो अदा बन गई !!

***************************************************************
औरों का क्या जिक्र करें जब अपनों ने लुटा हो,

वो दिल क्या टूटेगा जो कतरा - कतरा टुटा हो..!!

**********************************************************
मंज़िले तो ....मिली नही ....चलो रास्ते ....बदल लेते है ....

वक्त तो ....बदला नही चलो .." ख़्वाहिशें "...बदल लेते है ....

*************************************************
कल जो बादशाह था वो आज नही है साहब ,
ज़िन्दगी भर के लिए ताज नही है साहब॥

चौदह सौ साल से जाता है मुसलमां हज को ,
तेरी सबसीडी का मोहताज नही है साहब॥

************************************************





Best Mahakal Attitude Whatsapp Status Hindi 2018 Sms

Mahadev status, mahakal status hindi, bholenath status in hindi, bholenath status








                                                            🙏 जय श्री महाकाल  🙏
                                                             🙏  हर-हर महादेव  🙏

निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!

*********************************************
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई…. मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई ।।

*****************************************
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…

******************************************
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….जय भोलेनाथ…

******************************************
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ … तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ … जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल…

******************************************
#चिलम के #धुंये में हम #खोते चले गये. #बाबा होश में थे #मदहोश होते चले गये # जाने क्या # बात है. #महादेव के #नाम में न #चाहते हुये भी उनके होते
#चले गये#जय_महाँकाल !

*****************************************
 महादेव के #दरबार में, दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की, #लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम एक पल में उसकी, #तकदीर
बदल जाती है।। #हर_हर_महादेव।

***************************************
 नजर पड़ी #महादेव की #मुझ पर… तब जाकर ये #संसार_मिला बड़े ही भाग्यशाली#शिव प्रेमी है हम…जो #महाकाल_का_प्यार_मिला #जय_श्री_महाकाल
जय महादेव :

**************************************
महफिल को महादेव सजाते हे ? आते हे वो #जिनको मेरे #महादेव #बुलाते हे ? जिनका भरी #दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे #महादेव #सीने से
#लगाते हे ?? हर हर महादेव ?? #जय महाकाल ?

***************************************
मम्मी बोली…तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है। मैं बोला…..नाचती तो लड़कियां है ।। हम तो ‘#भोले‘ के भक्त है ‘पी’ के #तांडव करते है ।।

******************************************
आँख मूंदकर देख रहा है साथ #समय के खेल रहा है…#महादेव महाएकाकी जिसके लिए जगत है #झांकी!

*******************************************
हम #महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं … कहने बाले कुछ भी कहे… हम तो #महाकाल के दिवाने हैं…?जय श्री महाकाल ?

******************************************
हर हर हर हर हर हर #महादेव ॐ

*****************************************
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
 
*************************************************
हीरे_मोती_और जेवरात_तो_सेठ_लोग पहनते है..!!#हम_तो 💀* *#भोले_के_भक्त_है इसीलिए "रुद्वाक्ष"  पहनते_है..!!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …*.
*मैं तो भस्मधारी हूँ …*
 *भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस* *महाकाल का पुजारी हूँ …*. 
*हर हर महादेव* 🙏🙏🙏
  
आपको एवम् आपके  परिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की   शुभकामनाए 
📿 *जय महाकाल* 🚩
 
****************************************************
हँस_के_पी_जाओ_भांग_का_प्याला..!!*

क्या_डर_है_जब_साथ_है_अपने_त्रिशुल_वाला..!!*

राणा_जी_ना_जय_महाकाल

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव
"महादेव" कहते हैं ... !!!

♨ ॐ नमः शिवाय ♨

     ,-"""-,
    |  ==  |
    |   @  |
('''"""""""""")===,
  '>------<'''''''
भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे.....
ॐ नमः शिवाय:
 
**************************************************
ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।। ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

हवाओं में गजब का नशा छा गया लगता है #महाकाल का त्यौहार आ गया #जय_बाबा_महाकाल
 
************************************************
 
 

Happy Valentines Day Shayari Sms In Hindi Sms

Valentines Day Status for Whatsapp, Best Valentine's Day Status 2018


Sirf itna hi kaha hai, Pyaar hai tumse Jazbaato ki koi numaaish nahi ki, 
Pyaar ke badle pyaar mangata hu, Riste ki to koi guzaarish nahi ki 

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे; जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की; 
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ; रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की .
******************************************************************************
Yaado ki Barsaat liye,
 Duaao ki saugaat liye, 
Dil ki gahraai se, 
Chand ki Roshani se, 
Phoolo ke kagaz par Aapke liye sirf 3 lafaz 
" I LOVE YOU" 
Kyipaya meri Valentine Ban Jaaiye 

यादों की बरसात लिए; 
दुआयों की सौगात लिए; 
दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से; 
फूलों के काग़ज़ पर, 
आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़;
 ""I LOVE YOU"" 
कृप्या मेरी वैलेंटाइन बन जाइए !
********************************************************************
Kar Diya humne bhi Izhaar-E-Mahobbat Phone par,
 laakh Rupees ki baat thi, Ek Rupee me ho gai 

कर दिया हमनें भीं इज़हार-ए-मोहब्बत फोन पर 
लाख रूपये की बात थी, एक रूपये में हो गयी !
***************************************************************
Log kehte firte hai, 
Jise hum pyaar karte hai 
vo chaand ka tukda hai, 
Par unhe kya pata jise mein pyaar karta hu, 
Chaand uska ek tukda hai... 

लोग कहते फिरते हैं 
जिसे हम प्यार करते हैं
 वो एक चाँद का टुकड़ा है;
 पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूँ, 
चाँद उसका एक टुकड़ा है !
******************************************************
Tu Sachmuch Juda hai agar meri ZIndagi ke saath, 
To kubool kar mujhko meri har kami ke saath 

तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ 
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ !
**************************************************************
Ek dost meri Zindagi me aisa hai,
 Mahobbat ki tarah hai magar Waafao jaisa hai, 
Meri Talaash ki had us par khatam ho jaye, 
Jameen par hai vo magar aasmaan jaisa hai 

एक दोस्त मेरी ज़िंदगी में ऐसा है; 
मोहब्बत की तरह है वफाओं जैसा है;
 मेरी तलाश की हद उस पर ख़त्म हो जाए; 
ज़मीं पर है वो मगर आसमां जैसा है !
*****************************************************
Jabse is Dil par tumhaara naam aaya hai,
 Ek suroor sa hai waqt hum pe chaya hai, 
Na jaane ye pyaar ka nasha hai ya tumhaare deedaar ka,
 Har jagah hume aapka hi chehra nazar aaya hai... 

जबसे इस दिल पर तुम्हारा नाम आया है; 
एक सुरूर सा हर वक़्त हम पे छाया है; 
ना जाने ये प्यार का नशा है या तुम्हारे दीदार का; 
हर जगह हमें आपका ही चेहरा नज़र आया है !
***************************************************************
Dil ki Kitaab me Gulab unka tha, 
Raat ki neend me vo khwaab unka tha,
 Hai kitna pyaar humse jab ye humne puch liya, 
Mar jayenge bin aapke ye jwaab unka tha..

दिल की किताब में गुलाब उनका था; 
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, 
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया;
 मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था !
******************************************************************

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
********************************************
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
*******************************************
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
*********************************************
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?
************************************************
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
*****************************************
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
******************************************

Saturday, 20 January 2018

Best Romantic Love Shayari, Cute Romantic Shayari Sms

Best Romantic Love Shayari, Cute Romantic Shayari, हिंदी लव शायरी


  
RuBaRu Milne Ka Mauka Milta Nahin Hai Roj,
Isliye Lafzon Se Tum Ko Chhu Liya Maine.

रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
*********************************
Jannat-e-Ishq Mein Har Baat Ajeeb Hoti Hai,
KisiKo Aashiqi Toh KisiKo Shayari Naseeb Hoti Hai.

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
****************************************
Meri Aankhon Mein Yahi Hadd Se Jyada BeShumaar Hai,
Tera Hi Ishq, Tera Hi Dard, Tera Hi Intezaar Hai.

मेरी आँखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द, तेरा ही इंतज़ार है।
***************************************
Agar Ishq Karo Toh Aadaab-e-Wafa Bhi Seekho,
Yeh Chand Din Ki Bekaraari Mohabbat Nahin Hoti.

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
*************************************
Khamosh Labon Se Nibhana Tha Humko Ye Rishta,
Par Dil Ki Dhadkanon Ne Chahat Ka Shor Macha Diya.

खामोश लबों से निभाना था हमको ये रिश्ता,
पर धड़कनों ने चाहत का शोर मचा दिया।
****************************************
Sukoon Mil Gaya Mujhko Badnaam Hokar,
Aapke Har Ek ilzaam Pe Yun Be-Zubaan Hokar,
Log Parh Hi Lenge Aapki Aankho Mein Mohabbat,
Chaahe Kar Do Inkaar Yun Hi Anjaan Ho Kar.

सुकून मिल गया मुझको बदनाम होकर,
आपके हर एक इल्ज़ाम पे यूँ बेजुबान होकर,
लोग पढ़ ही लेंगें आपकी आँखों में मोहब्बत,
चाहे कर दो इनकार यूँ ही अनजान होकर।
***************************************
Humein Toh Apni Mohabbat Ko Aazmana Tha,
Teri Gali Se Gujarna Toh Ek Bahana Tha,
Kareeb Pahunche Samandar Ke Toh Khyaal Aaya,
Humein Kisi Ki Nigaahon Mein Doob Jana Tha.

हमें तो अपनी मोहब्बत को आजमाना था,
तेरी गली से गुजरना तो एक बहाना था,
करीब पहुंचे समंदर के तो ख्याल आया,
हमें किसी की निगाहों में डूब जाना था।
*************************************
Khuli Jo Aankh Toh Na Wo Tha Na Wo Zamana Tha,
Bas Dehakati Aag Thi Tanhayi Thi Fasaana Tha,
Kya Hua Jo Chand Hi Kadmon Pe Thak Ke Baith Gaye,
Tumhein Toh Saath Mera Dur Tak Nibhana Tha.

खुली जो आँख तो न वो था न वो ज़माना था,
बस दहकती आग थी तन्हाई थी फ़साना था,
क्या हुआ जो चंद ही क़दमों पे थक के बैठ गए,
तुम्हें तो साथ मेरा दूर तक निभाना था।
*************************************
Sab Kuchh Mila Sukoon Ki Daulat Nahi Mili,
Ek Tujhko Bhool Jaane Ki Mohlat Nahi Mili,
Karne Ko Bahut Kaam The Apne Liye Magar,
Humko Tere Khayal Se Kabhi Fursat Nahi Mili.

सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली।
*************************************
Yeh Mat Kehna Ke Teri Yaad Se Rishta Nahi Rakha,
Main Khud Tanha Raha Magar Dil Ko Tanha Nahi Rakha,
Tumhari Chahton Ke Phool Toh Mehfooz Rakhe Hain,
Tumhari Nafraton Ki Peer Ko Zinda Nahi Rakha.

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।
*************************************
Roj Aa Jate Ho Tum Neend Ki Munderon Par,
Baadalon Mein Chhupe Ek Khwaab Ka Mukhda Ban Kar,
Khud Ko Failaao Kabhi Aasmaan Ki Baahon Sa,
Tum Mein Ghul Jaaye Koi Chaand Ka Tukda Ban Kar.

रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख़्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
**************************************
Na Main Khayal Mein Tere Na Main Gumaan Mein Hoon,
Yakeen Dil Ko Nahi Hai Ke Iss Jahaan Mein Hoon,
Khudaya Rakhiyega Duniya Mein Sarfaraz Mujhe,
Mein Pehle Ishq Ke Pehle Imtehaan Mein Hoon.

ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ।
************************************
Kaun Kahta Hai Hum Uske Bina Mar Jayenge,
Hum Toh Dariya Hain Samandar Mein Utar Jayenge,
Woh Taras Jayenge Pyaar Ki Ek Boond Ke Liye,
Hum Toh Badal Hain Pyaar Ke Kahin Aur Baras Jayenge.

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए,
हम तो बादल है प्यार के कहीं और बरस जायेंगे।
****************************************

Love Shayari in Hindi Sms


Aakhir kyun mujhe tum itna dard dete ho,
Jab bhi mann mein aaye kyun rula dete ho,
Nigahen berukhi hain aur tikhe hain lafz,
Ye kaise mohabbat hain jo tum mujhse karte ho.

आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो,
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो,
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज़,
ये कैसी मोहब्बत हैं जो तुम मुझसे करते हो।

**********************************************
Dil ke rishte ka koi naam nahi hota,
Maana ki iska kutch anjaam nahi hota,
Agar nibhane ki chahat ho dono taraf,
Tamaam umar koi rishta naakam nahi hota.

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का मुक़ाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो क़सम से कोई रिश्ता नाक़ाम नहीं होता!

*********************************************
DiL Ki Kitab Me Gulab Unka Tha,
Raat Ki Neend Me Khuwab Unka Tha,
Kitna Pyar Karte Ho Jab Hum Ne Pocha,
Mar Jayen Ge Tumhare Bina Ye Jawab Unka Tha.

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
**********************************************
Ehsaas Ke Daman Mein Aansu Girakar To Dekho,
Pyar Kitna Sachcha He Aazma Kar To Dekho,
Tumko Bhulkar Kya Hogi Is Dil Ki Halat,
Kisi Aayene Par Patthar Girakar To Dekho.

एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो,
प्यार कितना है आजमा कर देखो,
तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो।

****************************************
Har Raat Me Bhi Aap Ke Paas Ujala Ho,
Har Koi Aap Ko Chahne Wala Ho,
Waqt Gujar Jaye Unki Yadon Ke Sahare,
Koi Aap Ko Itna Pyar Karne Wala Ho.
GOOD NIGHT
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे हो,
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
शुभ रात्रि.

****************************************
Tere Intejar Me Kab Se Udaas Bethe Hain,
Tere Deedar Me Aankhe Bichaaye Bethe Hain,
Tu Ek Najar Hum Ko Dekh Le Bas,
Es Aas Me Kab Se Bekarar Bethe Hain.

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।.

******************************************
Yaad karte hai tumhe tanhai mein,
Dil dooba hai ghamo ki gehrai mein,
Hume mat dhoodna duniya ki bhid mein,
Hum milenge tumhe tumhari parchaai mein.

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।

****************************************
Kitne chehre hain is duniya me
Magar humko ek chehra hi nazar aata hai,
Duniya ko hum kya dekhe,
Uski yadon me saara waqt guazar jaata hai.

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।

*****************************************
Dil mera agar roya na hota,
Hamne bhi aakho ko bhigoya na hota,
Do pal ki hansi me chhupa leta gamo ko,
Khwab ko hakikat me sanjoya nahi hota.

दिल मेरा अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हंसी में छुपा लेता गमो को,
ख्वाब को हकीकत में संजोया नहीं होता.

++++++++++++++++++++++++++++++++








 

Thursday, 18 January 2018

Top Whatsapp Status Sms



किसी  हर्फ़  में  किसी  बाब  में  नहीं  आएगा

उसका  ज़िक्र  मेरी  किताब  में  नहीं  आएगा
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─

दिल  का  क्या  है  दिल  ने  कितने  मंज़र  देखे  लेकिन

 आँखें  पागल  हो  जाती  हैं  एक  ख़याल  से  पहले.
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
ये सच नहीं कि तेरे इशारे नहीं समझता हूँ
समझ तो लेता हूँ मगर सारे नहीं समझता हूँ.
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
आज क्या खूब मैंने इश्क़ से बदला लिया___!!
कागज पर इश्क़ लिखा___
और कागज को जला दिया_____!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
सुनसान सी लग रही है आज ये शायरों की बस्ती,

क्या किसी के दिल मे अब दर्द नहीं रहा...!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने 'ग़ालिब'...,

कि सारी उम्र हम अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे...।"
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
दफ़्न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को,

और तुम चाहो तो अफ़साना बना सकता हूँ मैं...
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
हमसे कभी पूरी न हुई तालीम तेरी ऐ ज़िन्दगी,

शागिर्द हम बन न सके, और उस्ताद तूने होने न दिया .
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
कभी तिनके..कभी पत्ते..तो कभी ख़ुश्बू उड़ा लाई..

हमारे पास तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई..!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
 दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता|.
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
कभी  किसी  से  जिक्र-ए-जुदाई  मत  करना..
इस  दिल  से  कभी  रुसवाई  मत  करना..
जब  दिल  उठ  जाये  हमसे  तो  बता  देना..
ना  बता  कर  बेवफाई  मत   करना .।।
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
             धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं..!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
 ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं....
     
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं..!!
******************************



Monday, 15 January 2018

Cool Whatsapp Status Sms



"अजीब सी पहेली है इन हाथों की लकीरों में......

सफ़र लिखा है मगर रास्ता नहीं लिखा ....!!! "

*********************************
सांसें कुछ और कहती है धड़कनें कुछ और कहती है,
लेकिन ये ऑंखें बस तेरा इंतजार करती है...॥॥

*************************************
ज़िन्दगी की खरोचों से ना घबराइये ज़नाब....
तराश रही है खुद जिंदगी निखर जाने को....

*************************************
 ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं....
       
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं..!!
***********************************
हम भी दोस्ती  करते हैं...
पर बोलते नही
क्योकि रिश्ते निभाते है....
तौलते नही....!!
*********************************
फना होने का दम रखना,
फिर दिल की दुनिया में कदम रखना !!
*******************************
क्या दिन, क्या रात,
हमारी तो #आठो #पहर नशे  मे  गुजरती हैं

कभी उनकी #दिदार का #नशा तो
 कभी उनके प्यार का  नशा
********************************
इश्क और इबादत में कोई फर्क ना मिला यहां मुझकों

मैं इश्क ही कर लु, जब खुदा ही मान लिया है तुझकों
*****************************************
जमाने में तनहाइयों का आलम तो देखिए.....

हम खुद को ही ताकतै हैं ले ले लेकर सेल्फीयाँ...
*******************************************






Copyright © 2017 Beautiful Sms. Powered by Blogger.