किसी हर्फ़ में किसी बाब में नहीं आएगा
उसका ज़िक्र मेरी किताब में नहीं आएगा
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
दिल का क्या है दिल ने कितने मंज़र देखे लेकिन
आँखें पागल हो जाती हैं एक ख़याल से पहले.
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
ये सच नहीं कि तेरे इशारे नहीं समझता हूँ
समझ तो लेता हूँ मगर सारे नहीं समझता हूँ.
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
आज क्या खूब मैंने इश्क़ से बदला लिया___!!
कागज पर इश्क़ लिखा___
और कागज को जला दिया_____!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
सुनसान सी लग रही है आज ये शायरों की बस्ती,
क्या किसी के दिल मे अब दर्द नहीं रहा...!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने 'ग़ालिब'...,
कि सारी उम्र हम अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे...।"
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
दफ़्न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को,
और तुम चाहो तो अफ़साना बना सकता हूँ मैं...
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
हमसे कभी पूरी न हुई तालीम तेरी ऐ ज़िन्दगी,
शागिर्द हम बन न सके, और उस्ताद तूने होने न दिया .
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
कभी तिनके..कभी पत्ते..तो कभी ख़ुश्बू उड़ा लाई..
हमारे पास तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई..!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता|.
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
कभी किसी से जिक्र-ए-जुदाई मत करना..
इस दिल से कभी रुसवाई मत करना..
जब दिल उठ जाये हमसे तो बता देना..
ना बता कर बेवफाई मत करना .।।
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं..!!
─═✤═❖❥◥◣◢◤❥❖═✤═─
ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं....
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं..!!
******************************
0 comments:
Post a Comment