All Free Sms And Most Beautiful Sms For a Loved One

Thursday, 21 December 2017

Happy New Year in Hindi 2018


दोस्तों एक बार फिर हम सब नव वर्ष 2018 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. कहते हैं की नए साल के पहले दिन कोई न कोई शुभ काम करना चाहिए. हम सबको मिलकर उन्हें मुबारकबाद तो देते ही हैं आप सभी को नव वर्ष 2018 की हार्दिक शुभकामनायें!



आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं

************************************

मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!
― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

***************************************

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं

*****************************************
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2018 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर 

*******************************************
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

**********************************************

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

****************************************************
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

*******************************************************
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2018




0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2017 Beautiful Sms. Powered by Blogger.