- क्या बात है बड़े चुप बैठे हो क्या हुआ कोई बात दिल पे लगी है या कहीं दिल लगा बैठे हो।
- बेवजह है तभी तो दोस्ती है … वजह होती तो… साज़िश होती।
- मौसम बहुत सर्द है,चल ए दोस्त,,,गलत फहमियो को आग लगाते है।।
- तूँ देख या ना देख , तेरे ना देखने का गम नहीं , पर तेरी ये देख कर ना देखने की अदा भी देखने से कम नहीं।
- साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इंडिया को करवाया याद ” सालो आराम से खेलो हमारी सिर्फ ड्रेस ग्रीन है , हम पाकिस्तानी नहीं है “
- कैसे सो जाऊँ मैं सुकून की नींद !! सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं ….
- कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए , हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है अपनी ज़िन्दगी के लिए
- वफादारी सीखनी है तो उन लड़कों से सीखिए जिन्होंने वोट भी बीजेपी को दिया है और ऐंटी रोमियो स्क्वॉड के डंडे भी खुद ही झेल रहे हैं
- आंसूओ को कह दो कोई और निगाह ढूंढ ले, हम तो अंगारो पे भी मुस्कुरा के चलते है
- हिसाब-किताब हम से न पूछ अब, ऐ-ज़िन्दगी…तूने सितम नही गिने,तो हम ने भी ज़ख्म नही गिने..!!
- लड़की की इज्जत करना सीख लो,,,,फिर कोई पुण्य करने की जरूरत नहीं
- किस्मत की लकीरें माँ की दुआओँ से बनती है
- कहीं तो वो लिखता होगा अपने दिल की छुपी हुई बातें ….. कहीं तो बेशुमार लफ़्जों में मेरा नाम भी होगा
- बहुत राज दफ़न है इस दिल मे …ये दिल भी किसी डेरे से कम नहीं…
- अगर प्यार करने की हिम्मत है तो दुनिया से लड़ने की भी हिम्मत होनी चाहिए
- नितीश कुमार एक ऐसी लड़की की तरह है जिसके 2 boyfriend होते है , एक नाराज़ हो जाए तो दूसरा तैयार रहता है
- कश्मीर जैसी हो गई है जिंदगी..खूबसूरत तो बहुत है..पर बवाल ही बवाल है..…
- नोटबन्दी हुए पूरे 9 महीने हो गये है… बधाई हो !! GST हुआ है !!!…
- पाकिस्तानी कप्तान : हम विराट कोहली को इस मैच में 100 नहीं बनाने देंगे
1 मेंबर : वो कैसे? हम कैसे रोक सकते है विराट को ?
पाकिस्तानी कप्तान: simple है , हम सब 98 पर ही all out हो जाएँगे
- ना इश्क़ में ना प्यार में जो मज़ा है पाकिस्तान की हार में
0 comments:
Post a Comment