एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं….
**************************
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो.
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो...!! .
****************************
दिल से दिल का फासला कुछ यूँ तेय हो जाये.
दिल मेरा धड़के ओर खबर तुझे हो जाये….
********************************
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना.
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता ह.. .
***************************
मैं जब भी टूटता हूँ, तुझे ढूंढता हूँ....!!
तू हमेशा कहती थी ना कि हम एक हैं.
*****************************
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
साँस तो बहुत देर लेती है आने में,
हर साँस से पहले तेरी याद आ जाती है।
*****************************
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।
********************************
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात “आख़री” होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात “आख़री” होगी..
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी “मुलाक़ात” आख़री होगी..
0 comments:
Post a Comment