All Free Sms And Most Beautiful Sms For a Loved One

Monday, 1 January 2018

Happy Republic Day Shayari Sms in Hindi


आओ देश का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्रा की कमान..
हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे..
आओ.. गन्तन्त्र दिवस का मान करे
===================================
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
हॅपी रिपब्लिक डे 2018
=====================================
फिर आई है वो नये साल के साथ,
मिल जुल के रहेंगे हम एक दूजे के साथ
आने ना देंगे इश् पे कोई आँच,
ये तिरंगा जितना न्यारा है,
शान हमे इसका उतना ही प्यारा है
======================================
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई
मगर वतन से प्यारा कोई सनम नही होता
नोटो से लिपट कर ,सोने मे सिमट कर वो सुकून नही मिलता
और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता,
=======================================
कुछ नशा तिरंगे की शान का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की आन का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है
========================================
  वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
Happy Republic Day
===============================
  आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द
Happy Republic Day
=================================
 आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारन ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है
Happy Republic Day
===================================
 देश बह्क्तों के बलिदान से ,
स्वतनत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …
हैप्पी गणतंत्र दिवस
==================================
 अलग है भाषा धर्म जाट
और प्रान्त , भेष , परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं .

1 comment:

Copyright © 2017 Beautiful Sms. Powered by Blogger.

Most Popular Posts