एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )
****************************
पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी :
अच्छा यह बताओ
कि तुम मूर्ख हो या मैं ???
पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है
*******************************
शर्मा जी :
तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ????? उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी …..वर्मा जी :
अरे, यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी, उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह ….. OLX पे अपलोड हो गयी।
ओर हद तो तब हो गई
जब एक लड़के ने कहा: “भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं?”
***********************************
पल्स पोलिओ टीम घर आयी… संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!
******************************
बेटा (पापा से): कार की चाबी दो, कॉलेज जाना हे फंक्सन हे .
पापा : क्यों ?
बेटा : 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान रहेगी .
पापा: ये ले 10 रूपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान रहेगी!!
*******************************
एक पत्नी के सुविचार:
काश तुम अदरक होते…
कसम से, जी भर के कूटती !!
***************************
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ .
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश.
**********************************
दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं…!!
एक.. मैं…!!
दुसरा.. मेरे माता पिता की संतान…यानि के मैं…!!
और तीसरा….. आपका दोस्त…यानि के फिर मैं…!!
जलो मत .. हौसला रखो..
आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो…… यानि के फिर मैं..!!
********************************
अटल सत्य:
पढाई और “जिम” हमेशा
कल से “शुरू” होते है।…????
और
सिगरेट और दारू
कल से “बंद”…
( व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी की खोज )
*****************************
amazing sms... I was looking such content everywhere
ReplyDeleteGood Morning wishes